आजमगढ़ में शूटर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़,सुपारी लेकर पूर्व प्रधान की थी हत्या,पुलिस ने पैर में गोली मार कर किया घायल,दो अन्य गिरफ्तार
सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम/रिंकू चौहान की रिपोर्ट
आजमगढ़:बरदह थाने की पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में बरदह क्षेत्रान्तर्गत पूर्व प्रधान की हत्या करने वाला शूटर घायल व 02 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार; अवैध असलहा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद; पूर्व में 06 अभियुक्त हो चुके है गिरफ्तार,
दिनांक 09.02.2024 को वादी मुकदमा चन्देलाल यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी सोनहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ने थाना बरदह पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 08.02.2024 को वादी के बड़े पिता जी के लड़के रणविजय यादव पुत्र स्व0 रामखेलावन उम्र करीब 50 वर्ष (मृतक) मार्टीनगंज बाजार से सब्जी लेकर शाम करीब 4.00 बजे घर की तरफ आ रहे थे कि बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के सामने पहुँचे जहाँ पहले से हत्या करने के इरादे से 1.महेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामहित यादव 2. विरेन्द्र यादव पुत्र रामगनी यादव 3.फुर्तीलाल यादव पुत्र रामदुलार यादव 4. सुरेश यादव पुत्र स्व0 गनेश यादव 5. रामगनी यादव पुत्र स्व0 मंगरू यादव 6. छोटेलाल यादव पुत्र श्रीपत यादव समस्त निवासी ग्राम सोनहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ने मृतक रणविजय यादव की मोटर साइकिल को रोककर असलहे से फायरिंग करने लगे जिससे रणविजय यादव की मौके पर मृत्यु हो गयी। मृतक रणविजय यादव की हत्या कराने की साजिश एक महिला ने रची थी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 45/2024 धारा 302/120बी भा0द0वि0 बनाम 1.महेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामहित यादव आदि 07 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्र0नि0 बरदह द्वारा की जा रही थी। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.महेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामहित यादव 2. वीरेन्द्र यादव पुत्र रामगनी यादव 3.फुर्तीलाल यादव पुत्र रामदुलार यादव 4. सुरेश यादव पुत्र स्व0 गनेश यादव 5. रामगनी यादव पुत्र स्व0 मंगरू यादव 6. छोटेलाल यादव पुत्र श्रीपत यादव समस्त निवासी ग्राम सोनहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ बर्रा मोड़ से गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त वीरेन्द्र यादव पुत्र रामगनी यादव के निशान देही पर घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर व 01 फायरशुदा खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, कमालपुर बेलवाना रोड से बरामद किया गया था।विवेचना के दौरान शूटर दीपचंद उर्फ दीपू निषाद उर्फ सिपाही पुत्र संता निषाद उम्र 28 वर्ष ग्राम गहजी थाना अहरौला आजमगढ़ तथा दो अन्य अभियुक्त 1. हरेंद्र यादव पुत्र खदेरन यादव उम्र 45 वर्ष ग्राम ओरिलगढ़वा थाना पवई, आजमगढ़, 2. संजय यादव पुत्र झनकू उम्र 28 वर्ष ग्राम खंजहापुर थाना फूलपुर आजमगढ़ का नाम प्रकाश आया। जिसके क्रम में-गिरफ्तारी का विवरण (पुलिस मुठभेड़ सोमवार को प्र0नि0 बरदह अखिलेश कुमार मौर्य मय हमराह कर्म0गण तथा द्वितीय मोबाइल में मौजूद कर्म0गण के साथ बरौना बाजार में मौजूद थे कि सूचना मिली कि कुछ बदमाश कमालपुर की तरफ से बरौना बाजार की तरफ मोटर साइकिल पर सवार होकर आ रहे है जो किसी घटना को अन्जाम देने के फिराक में है।इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बरदह मय हमराह कोदहरा चौराहे पर घेराबन्दी करके इन्तजार करने लगे कि कुछ देर में कमालपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखायी दी जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे जिसे पुलिस बल द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार बदमाश मोटर साइकिल मोड़कर तेज गति से भागने का प्रयास किये तथा अनियन्त्रित होकर गिर गये । जिसमें से 02 अभियुक्त 1. हरेन्द्र यादव पुत्र खदेरन यादव उम्र 45 वर्ष ग्राम ओरिल गढ़वा थाना पवई, आजमगढ़ व 2. संजय यादव पुत्र झिनकू यादव उम्र 28 वर्ष ग्राम खन्जहापुर थाना फूलपुर, आजमगढ़ को पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया तथा तीसरे बदमाश द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की जवाबी कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक बरदह व उ0नि0 जुबेर अहमद ने आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिंग की जिसमें अभियुक्त के दोनो पैरो में गोली लगी है, जिसे समय करीब 05.00 बजे गिरफ्तार कर उपचार हेतु CHC बरदह ले जाया गया।घायल बदमाश की पहचान दीपचन्द्र उर्फ दीपू निषाद उर्फ सिपाही पुत्र संता निषाद उम्र 28 वर्ष थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के रुप में की गयी।जिसके कब्जे से *एक तमन्चा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 03 खोखा कारतूस .315 बोर व एक मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस नं0 UP50AU8317 व 150/- रुपया बरामद हुआ । दो अन्य बदमाश 1. हरेन्द्र यादव पुत्र खदेरन यादव उम्र 45 वर्ष ग्राम ओरिल गढ़वा थाना पवई, आजमगढ़ व 2. संजय यादव पुत्र झिनकू यादव उम्र 28 वर्ष ग्राम खन्जहापुर थाना फूलपुर, आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0- 75/24 धारा 307/34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त हरेन्द्र यादव ने बताया कि रणविजय यादव उर्फ रन्नू ने वर्ष 2021 में लाठी डण्डे से मारपीट कर हाथ व पैर कई जगह से तोड़कर अभियुक्त हरेन्द्र यादव के जीजा अनिल यादव की हत्या कर दिये थे । तभी से मै व अनिल यादव के बहनोई राजेन्द्र यादव पुत्र मिठाई लाल निवासी सोहौली थाना बरदह ,जनपद आजमगढ व मेरा मित्र संजय यादव पुत्र झिनकू यादव निवासी खन्जहा थाना फूलपुर ,जनपद आजमगढ व मेरी बहन शर्मिला यादव व महेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामहित यादव , विरेन्द्र यादव पुत्र रामगनी यादव , फुर्तीलाल यादव पुत्र रामदुलार यादव , सुरेश यादव पुत्र स्व0 गनेश यादव , रामगनी यादव पुत्र स्व0 मंगरू यादव , छोटेलाल यादव पुत्र श्रीपत यादव समस्त निवासीगण ग्राम सोनहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ सभी ने मिलकर योजना बनायी, रणविजय सिंह उर्फ रन्नू की हत्या की योजना के अनुसार करीब छः माह पूर्व कचहरी में मेरी मुलाकात दीपचन्द्र निषाद उर्फ दीपू उर्फ सिपाही पुत्र सन्ता निषाद निवासी ग्राम गहजी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व उसके दोस्त आशीष निवासी बिहार जो शातिर अपराधी है, से हुयी और मैने अपने योजना के बारे मे उनको बताया तो उसने कहा कि यह काम मै व मेरा दोस्त कर देगे और काम का दस लाख रुपये लूंगा । फिर मेरा व दीपू का सात लाख रुपये पर मामला तय हुआ । घटना के पूर्व रण विजय सिंह के गांव में जाकर मै व संजय उसका घर व मार्टिनगंज में ब्लाक के पास बैठने का अड्डा दीपू व आशीष को दिखाया था तथा आशीष व दीपू बीच बीच में कई बार सोनहरा गांव आये गये और रणविजय सिंह उर्फ रन्नू यादव की रैकी किया तथा मेरे परिचितों के यहा रुकते थे । घटना के दिन मैं संजय यादव, आशीष व दीपू चारो आये मै और संजय एक मोटर साइकिल से थे तथा आशीष व दीपचन्द्र निषाद उर्फ दीपू उर्फ सिपाही एक मोटर साइकिल से थे । प्लानिंग के अनुसार मै व संजय, रणविजय यादव के बैठने वाले स्थान पर नजर रखे हुए थे तथा आशीष व दीपचन्द्र निषाद उर्फ दीपू उर्फ सिपाही रण विजय यादव के गांव जाने वाले रास्ते में खडे होकर इन्तजार कर रहे थे कि जैसे ही रणविजय अपनी मोटर साइकिल से घर के लिए निकला कि मै व संजय, आशीष को सूचना देकर पीछे- पीछे लग लिये कि जैसे ही रण विजय बेलवाना गांव में नरेन्द्र सिंह के भठ्ठे के पास पहुंचा कि प्लान के तहत वहां पर महेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामहित यादव , विरेन्द्र यादव पुत्र रामगनी यादव , फुर्तीलाल यादव पुत्र रामदुलार यादव , सुरेश यादव पुत्र स्व0 गनेश यादव , रामगनी यादव पुत्र स्व0 मंगरू यादव , छोटेलाल यादव पुत्र श्रीपत यादव समस्त निवासीगण ग्राम सोनहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ मौजूद थे और आशीष तथा दीपू व विरेन्द्र यादव अपने अपने पास मौजूद असलहो से रण विजय सिंह उर्फ रन्नू के ऊपर फायर किये ,जब हम सभी को इत्मिनान हो गया कि गोली लगने रण विजय की मृत्यु हो गयी तो हम लोग वहा सें अपने- अपने साधन से भाग गये ।1-मु0अ0सं0 45/24 धारा 302/120बी/34भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ ।
2- मु0अ0सं0 75/24 धारा 307/34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ ।