आजमगढ़:अपराधियों की खैर नहीं सत्यता से बैर नही,साहब के मिजाज को लेकर असमंजस में विभागीय कर्मचारी

रिपोर्ट:रोशन लाल

27 जून को आजमगढ़ जिला के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ हेमराज मीना (IPS) के आगमन पर #SPCityAzh, #SpraAzh, व CO नगर द्वारा नए एसपी का अनोखे अंदाज में जोरदार स्वागत किया गया एवं पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय में गार्द द्वारा सलामी भी दी गयी तथा

 

 

चार्ज भार ग्रहण किया गया। चर्चा है कि नए एसपी के आने से और पुराने एसपी को यहां से चलेजाने के कारण वह लोग बहुत खुश है जिनकी किसी कारण बस पुराने एसपी से नहीं पटती थी।

 

 

सूत्रों के अनुसार नए एसपी के आने से पुलिस महकमा भी असमंजस में है साहब का मिजाज कैसा है।

Related Articles

Back to top button