Azamgarh news:सड़क किनारे हुआ अतिक्रमण आए दिन लोग होते हैं चोटिल
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:सरकार जाम को देखते हुए आए दिन अतिक्रमण हटाने का प्रयास करती है और दावा होता है कि पूरी तरह से सड़क से अतिक्रमण हटा दिया गया है लेकिन उसी अतिक्रमण के चलते आए दिन लोग घायल होते रहते हैं लंबा लंबा जाम लगा रहता है सरकार की कार्यवाही केवल कागज पर खानापूर्ति साबित हो रही है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण जीयनपुर से अजमतगढ़ जाने वाले रोड पर मुस्लिम कब्रिस्तान के सामने गिट्टी बालू व मिट्टी गिराकर रोड के किनारे ऐसा जाम लगाया गया है कि कोई भी दो गाड़ियां निकल नहीं सकती हैं अगर इसी बीच कोई जल्दी में निकलना चाहता है तो इसी गिट्टी बालू पर लड़कर घायल होता है गिर जाता है एबेल ना तो नगर पंचायत जीयनपुर का ध्यान जाता है ना प्रशासन का ध्यान जाता है l सवाल उठता है कि क्या नगर पंचायत या प्रशासन किसी बड़े घटना का इंतजार कर रहा है यही हाल जहां-जहां सड़क के किनारे गिट्टी बालू की दुकानें हैं हर जगह देखने को मिलता है लेकिन प्रशासन मौन साधे पड़ा हुआ है जिससे आए दिन कोई न कोई लड़ता गिरता है और चोटिल होता रहता है,