बलिया:बेल्थरारोड विधानसभा के कुशहा ब्राह्मण गांव के लोगों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार,सड़क न बनने से है नाराज, कहा रोड नही तो वोट नहीं…..

रिपोर्ट : राजू राय_

भीमपुरा/बलिया। बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुशहा ब्राह्मण गांव निवासियों ने मगंलवार को लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग से गांव को जोड़ने वाले रास्ते पर रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लेकर गांव भमन किया साथ ही सैंकड़ो की संख्या में पुरुष व महिलाएं पोस्टर बैनर सहित रास्ते पर खड़े होकर नारेबाजी करते हुए पूरे गांव में घूमकर रोड नही तो वोट नहीं का नारा दिया।ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग से गांवो को जोड़ने वाला यह मार्ग करीब नौ किलोमीटर पिच रोड बनवाने के लिए करीब तीन करोड़ 32 लाख रुपए पुर्वांचल विकास निधि से स्वीकृति हुआ। पीडब्लूडी द्वारा बनवाना था।जो नगरा किरिहरापुर् मुख्य मार्ग से कुशहा ब्राह्मण, उपासबांध, बाराडीह ,लखुबरा होते हुए बहराइच गांव को जाता है। मुख्य मार्ग से छः सौ मीटर व अंतिम छोर बराइच के तरफ से करीब चार किमी सड़क पिच किया गया है शेष चार किमी रोड मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। इस मार्ग से दर्जनों गांव के करीब 50 हजार आबादी के लोग का आवामन है लेकिन विभागीय उदासीनता के चलाते आज तक यह मार्ग बनकर तैयार नही हुआ।रास्ते में जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं। अक्सर लोग इन्ही में गिरकर चोटिल होते हैं। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण रास्ते पर कीचड़ के कारण आना जाना मुश्किल हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सड़क बनवाने को लेकर जनप्रतिनिधियों से मांग की गई। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने जब तक रोड का निर्माण नहीं तब तक किसी पार्टी को वोट न देने का संकल्प लिया है।इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजनाथ यादव, ग्राम प्रधान मोती चौहान,ओम प्रकाश चौहान, चंद्रभान राजभर, भैरो, देवेन्द्र ,सचिन, चंद्रजीत चौहान, पार्वती, कांति देवी सहित तमाम ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस मार्ग को बनवाने की गुहार लगाई है।इस संबंध में पीडब्लूडी के जेई मनीराम ने बताया कि पुरा पैसा नही आया है, विभाग को पत्र लिखा गया है साथ ही ठिकेदार से बात हो रही है जल्द ही बचा हुआ कार्य पूर्ण कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button