Azamgarh news:उप जिलाधिकारी सगड़ी डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता ने बीएलओ की बैठक करके मतदाता सूची सही करने का दिया निर्देश
रिपोर्ट: रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:उप जिलाधिकारी सगड़ी डॉक्टर अतुल गुप्ता के नेतृत्व में हरैया ब्लॉक सभागार में बी एल ओ की बैठक कीगई बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी मतदाता का नाम किसी भी हाल में न छूटने पाए । तथा नाम बढ़ाने के लिए फॉर्म 6 का प्रयोग किया जाए। पुनरीक्षण अरहता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर हो रहा है। प्रत्येक बूथ पर 18 से 19 वर्ष के 20 से 25 मतदाता बढ़ना स्वाभाविक है। मतदाता सूची में कोई भी अपात्र का नाम ना हो। नाम किसी का हटाना है तो फॉर्म 7 का प्रयोग करें और विलोपित करना है तो फार्म आठ का प्रयोग संशोधन करने के लिए किया जाए।विधानसभा सगड़ी में महिला मतदाताओं की संख्या कम है। जेंडर मतदाताओं पर काफी जोर दिया जाए। जेंडर रेशियो सगड़ी का 1017 पर 817 का है, 1017 पुरुष और 817 महिला का रेशियो है। इसे सही कराया जाए। हरैया विकासखंड क्षेत्र में कुल 147 बूथ और बीएलओ हैं।सभी बीएलओ, रजिस्टर कानूनगो निर्वाचन चंद्रप्रकाश लाल श्रीवास्तव , ए आर ओ खंड शिक्षा अधिकारी हरैया ,बीआरसी रविंद्र लाल, एडियो पंचायत हरैया आदि उपस्थित रहे।