पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार
Vicious thug shot in police encounter, arrested
नोएडा पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अवैध असलहा और चोरी की बाइक बरामद की गई है।
नोएडा, 9 मई । नोएडा पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अवैध असलहा और चोरी की बाइक बरामद की गई है।
बदमाश पर लूट, चोरी जैसे एक दर्जन से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, बीती देर रात नोएडा पुलिस खोड़ा तिराहा के पास चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन उसने बाइक की रफ्तार तेज की और पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश सुभाष नेगी के पैर में गोली लग गई, जिसे बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद की। सुभाष नेगी पहले भी लूट/चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी पर पूर्व में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।