ग्रीन लांस पब्लिक स्कूल खेजुरी की छात्रा सोनम गुप्ता ने नीट 2024 परीक्षा उत्तीर्ण कर इलाके का बढ़ाया
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
सिकंदरपुर(बलिया)तहसील क्षेत्र सिकंदरपुर अन्तर्गत खेजुरी गांव में स्थित ग्रीन लांस पब्लिक स्कूल की छात्रा सोनम गुप्ता ने NEET परीक्षा 2024 में 5025 वां रैंक व 99.78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय अपने माता पिता व इलाके का नाम रोशन किया है।सोनम के इस उपलब्धि पर विद्यालय में जहां पूरे दिन जश्न का माहौल रहा वहीं स्कूल प्रबन्धन सहित अध्यापकों और शुभचिंतकों द्वारा सोनम को बधाइयां देने तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना का क्रम जारी है।