Azamgarh :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने नगर पंचायत जीयनपुर मे किया फ्लैग मार्च
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने नगर पंचायत जीयनपुर मे किया फ्लैग मार्च
रोपोर्टर रोशन लाल/ राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने शुक्रवार को जीयनपुर और आसपास के कस्बों में पुलिस बल के साथ
रूट मार्च किया।उन्होंने त्योहारों में शांती भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।उन्होंने ने कहा कि नवरात्र और दशहरा में स्थापित मूर्तियां और चल रही रामलीलाओं में उमड़ रही भीड़ और श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
हर जगह पर भरपूर संख्या में पुलिस बल तैनात रहे और लोगों की मदद करे। यदि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में कोई भी शरारती तत्व कठिनाई पैदा करते है तो उसे चिन्हित कर के कड़ी कार्रवाई करें।
पुलिस अधीक्षक ने नगर पंचायत जीयनपुर के बाजार खास बहरामपुर,हसनपट्टी,टढ़वा बद्दौपुर,समता नगर में पुलिस बल के साथ रूट मार्च कर लोगों को शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक के साथ सी ओ सगड़ी शुभम तोदी, प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह व भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।