आजमगढ़:टीचर प्रीमियर लीग के दूसरे दिन डॉ विशाल जायसवाल ने फीता काटकर किया उद्घाटन
Dr Vishal Jaiswal inaugurated the second day of Teacher Premier League by cutting the ribbon
गंभीरपुर /आजमगढ़।परिषदीय शिक्षकों द्वारा टीचर प्रीमियर लीग (TPL) का आयोजन रविवार को अभिनव पब्लिक स्कूल अदरसपुर के ग्राउंड पर मुख्य अतिथि डॉ विशाल जायसवाल डायरेक्ट पुष्पलता फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा फीता काटकर किया गया । इस अवसर पर रवि प्रकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदपुर/ ठेकमा , आशुतोष सिंह जिला मंत्री प्रा शिक्षक संघ, रणंजय सिंह वरिष्ठ शिक्षक नेता मार्टिनगंज की गरिमामई उपस्थिति रही।
आए हुए सभी अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खिलाड़ियों का मैदान पर मनोबल बढ़ाया।
उद्घाटन का पहला मैच तरवां और मुहम्मदपुर ब्लॉक के बीच खेला गया तरवां ब्लाक की टीम टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाई जवाब में मुहम्मदपुर की टीम 9ओवर में 125 रन बना कर 8 विकेट से विजई हुई मैन ऑफ द मैच मुहम्मदपुर के बृजेश कुमार रहे। दूसरा मैच ठेकमा और लालगंज के बीच खेला गया जिसमें ठेकमा की टीम 8विकेट से मैच में जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच ठेकमा के विनय को मिला। तीसरा मैच मार्टिनगंज और तरवां के बीच हुआ जिसमें मार्टिनगंज विजई रही। तथा अंतिम मैच लालगंज और मुहम्मदपुर के बीच खेला गया जिसमें लालगंज विजई रही।इस अवसर पर मुहम्मदपुर ब्लॉक के कप्तान वीरेंद्र यादव, अंजनी कुमार मिश्र, घनश्याम उपाध्याय, अबू गानिम,विकास जायसवाल पंकज, संतोष यादव, अरविंद यादव, प्रधान राकेश यादव ,अमर बहादुर सिंह, विनय राय शीतल यादव, प्रदीप राना ,मनोज यादव, प्रदीप कुमार, अजीत ,नवनीत यादव आशुतोष यादव सिद्धार्थ सिंह, प्रशांत सिंह, लालू यादवआदि लोग उपस्थित रहे।