दिल्ली में रेवड़ी पर चर्चा हर दिन हो रही है:आप
Delhi mein har din ho rahi hai 'Rewari Par Charcha': AAP
नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में ‘रेवड़ी पर चर्चा’ शुरू की है। पार्टी के मुताबिक इसके तहत दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त योजनाओं पर पूरी दिल्ली में जनता के साथ चर्चा की जा रही है। इसके लिए हर दिन दिल्ली में छोटी-बड़ी 2 हजार ‘रेवड़ी पर चर्चा’ सभाएं हो रही हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि रेवड़ी पर चर्चा के दौरान जनता से मिल रहे फीडबैक को अरविंद केजरीवाल तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे भविष्य की योजनाओं को बनाने में मदद मिल सके।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी पिछले दस साल से सरकार में है। आम आदमी पार्टी अपनी दिल्ली सरकार द्वारा जनता को मुफ्त में दी जा रही इन छह रेवड़ियों (शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा और बसों में महिलाओं की निशुल्क यात्रा) पर पूरी दिल्ली में चर्चा कर उस पर जनता से फीडबैक ले रही है। रेवड़ी पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यह भी पूछ रहे हैं कि इन रेवड़ियों से उनके घर के आर्थिक हालात में कितना सुधार आया है।
पार्टी का कहना है कि दिल्ली के लोग इस पर बेबाकी से अपनी राय दे रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि पहले जब ये सुविधाएं नहीं मिलती थी, तब एक गरीब परिवार को एक-एक पैसा जोड़ना पड़ता था। 8 से 10 हजार रुपए महीने की तनख्वाह में गरीब परिवार का आधे से ज्यादा पैसा इन बुनियादी जरूरतों पर ही खर्च हो जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं हैं। अब इन मुफ्त की रेवड़ियों की वजह से हर महीने उनके 6 से 8 हजार रुपए की बचत हो रही है।
आम आदमी पार्टी का दावा है कि एक तरह से देखे तो अगर आज किसी घर में 15 हजार रुपए की आमदनी है तो इन रेवड़ियों की वजह से उसकी कुल आमदनी 20 से 25 हजार हो जा रही है। यानी अब उसे अपने बच्चों की फीस, अपने परिवार के इलाज, बिजली के बिल, पानी के बिल पर पैसे खर्च करने की चिंता नहीं है। वह जो अब पैसा कमा रहा है, अपने खाने, पहनने और अन्य जरूरतों पर खर्च कर रहा है। इन रेवड़ियों ने उनके जीवन को बहुत आसान बनाया है।
पार्टी के मुताबिक छह रेवड़ियों पर चर्चा में आने वाले लोग कह रहे हैं कि उन्हे ये रेवड़ियों पसंद हैं। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी का कहना है कि हर महिला को हजार रुपए महीना देने की सातवीं रेवड़ी भी जल्द आम आदमी पार्टी की सरकार शुरू करने जा रही है। 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हजार रुपए महीना देने का ऐलान किया गया है। यह सरकार की सातवीं रेवड़ी होगी। यह रेवड़ी महिलाओं को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से दी जाएगी। ताकि महिलाएं अपनी छोड़ी छोटी जरूरतें इस पैसे से पूरी कर सकें। लड़कियों को पढ़ाई करने में कोई बाधा न आए। इसके लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।