बरहज में सरयू तट के घाटोपर, स्थानांचल गामी सूर्य को अर्घ्य देकर कर पति व पुत्र के लिए, दीर्घायु होने की कामना ।
विनय मिश्र,जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। लोक आस्था के पर्व छठ पूजा के लिए अपने अपने घरों से
दोपहर से ही सड़कों पर लोग बैंड बाजे के साथ सपरिवार छठ घाटों की ओर जाते दिखे। नगर में समाजसेवी संगठन और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता छठ व्रतियों की सेवा में जुटे रहे। नगरपालिका की ओर से घाटों पर सजावट की गई है। संत रविदास घाट, जहाज घाट, थानाघाट, सीता घाट, बाबा बरहना घाट, गौरा घाट, तिवारीपुर घाट, कपरवार राप्ती तट, पैना सतीहड़ा छठ घाट रोशनी से जगमगा रहे हैं। नगरपालिका प्रशासन रेता में सुगम मार्ग व प्रकाश का प्रबंध किया है। एसडीएम अंगद यादव सीओ आदित्य कुमार गौतम तहसीलदार अरुण कुमार,नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल, समाजसेवी श्यामसुंदर जयसवाल प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह व्यवस्था में जुटे रहे। स्थानीय प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन किया गया था प्रशासन जगह-जगह भीड़ को नियंत्रित करते हुए नजर आई नगर के मुख्य चौराहा सहित अन्य चौराहा पर पुलिस बल तैनात रहे थे।