Azamgarh :आत्महत्या के दुषप्रेरण में वांछित 02 आरोपी गिरफ्तार
आत्महत्या के दुषप्रेरण में वांछित 02 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 12.10.2024 को वादी भरत राम पुत्र स्व.बालदेव राम ग्रा.मंगरावा (असमान पट्टी ) थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ द्वारा थाना गंभीरपुर पर लिखित तहरीर दिया कि वादी की लडकी जिसकी शादी लगभग 10 वर्ष पहले राहुल पुत्र रामदास निवासी फिरोजाबाद के साथ हुई थी लेकिन उसकी पुत्री द्वारा अपने पति व बच्चों को छोडकर लगभग 2 वर्ष से विपक्षी नागेन्द्र राम पुत्र रामबृक्ष फैजुल्लाहपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के साथ रहने लगी थी जहाँ किसी बात को लेकर दोनों में आपसी मनमुटाव हो गया जिस कारण विपक्षी नागेन्द्र राम पुत्र रामबृक्ष फैजुल्लाहपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ व उसके भाई लखेंदर पुत्र रामबृक्ष फैजुल्लाहपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी की पुत्री के साथ मारपीट व गाली गलौज करते हुए प्रताड़ित किया गया जिससे क्षुब्ध होकर पीडिता द्वारा दिनांक 10.10.2024 को आत्महत्या कर लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 380/2024 धारा-108 बीएनएस बनाम अभियुक्त 1. नागेन्द्र राम पुत्र रामबृक्ष फैजुल्लाहपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, व अभियुक्त 2. लखेन्द्र राम पुत्र रामबृक्ष राम निवासी फैजुल्लाहपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 12.10.2024 को उ0नि0 विजय शुक्ला मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों 1. नागेन्द्र राम पुत्र रामबृक्ष फैजुल्लाहपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ व 2. लखेन्द्र राम पुत्र रामबृक्ष राम निवासी फैजुल्लाहपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को समय करीब 11.30 बजे अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।