घोसी स्थित बाबा राघव दास कुटी पर पतंजलि के विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा आयोजित हुआ सहभोज
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।मऊ।घोसी नगर से सटे बाबा राघव दास की प्राचीन कुटी पर पतञ्जलि किसान सेवा समिति के तत्वावधान में किसानों के साथ सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें पतञ्जलि के पांचों संगठनों के प्रभारीगण भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी मिथिलेश, पतञ्जलि योग समिति के पूर्व प्रभारी सूर्यभान शर्मा, महिला पतञ्जलि से श्रीमती संगीता द्विवेदी, युवाभारत से कन्हैया और किसान सेवा समिति से वायुनन्दन मिश्र सहित युवाभारत पूर्वी के राज्य प्रभारी ब्रजमोहन, युवाभारत पूर्वी के जिला योगासन खेल संघ सचिव राजन वैदिक उपस्थित रहे।जिसमे राज्यप्रभारी उत्तर प्रदेश पूर्व बृजमोहन ने कहा कि पतञ्जलि योग पीठ ने सिर्फ योग के छेत्र में ही नही अपितु महिला उत्थान युवाओं की प्रगति पर्यावरण संवर्धन, आयुर्वेद शिक्षा आदि के क्षेत्र में कार्य कर रही है।योग के विषय मे चर्चा करते हुए कहा कि योग केवल तन मन का ही विकास व निरोग रहने का माध्यम नही बल्कि योग के क्षेत्र में रोजगारपरक संभावनाएं बन रही है।कार्यक्रम के अंत मे सबके साथ सहभोज सम्पन्न हुआ। जिसमें किसानो ने भाग लेकर सहभोज में खिचड़ी का आंनद लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोक सेवा न्यास के अध्यक्ष आनन्द सिंह, डीवाईएसए जिलाअध्यक्ष मृतुन्जय द्विवेदी अरविन्द राय अशोक कुमार, रामकरण,ब्रह्मा नन्द पाण्डेय पतञ्जलि से प्रवीण गौड़ संतोष गुप्ता, सुरेन्द्र प्रताप सिंह अरविंद पाण्डेय गोपाल पाण्डेय विवेक पाण्डेय धर्मेंद्र उपाध्याय मार्कण्डेय मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।