आजमगढ़:सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़:महराजगंज थाने की पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादिनी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्त सहनवाज ने वादिनी मुकदमा के साथ दुष्कर्म किया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 60/24 धारा 376 भादवि व 4(2) पाक्सो एक्ट व 3(2)5 SC/ST ACT बनाम .सहनवाज पुत्र अज्ञात सा0 चांदपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त कलामुद्दीन पुत्र अजीज निवासी अजगरा मशर्की नैनीजोर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया मुकदमा उपरोक्त में धारा 376DA भादवि व 5छ/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)V SC/ST ACT की बढोत्तरी की गयी। गुरुवार को उ0नि0 इस्तेखार अहमद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कलामुद्दीन पुत्र अजीज निवासी अजगरा मशर्की नैनीजोर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को रग्घुपुर तिराहे से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।