Azamgarh news:ऑपरेशन कक्ष में दुर्गंध और धूल देखकर भड़के सीएमओ, प्रभारी चिकित्साधिकारी को दी चेतावनी

निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन आर वर्मा द्वारा बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण चौधरी मौजूद नहीं थे 1 घंटे के उपरांत उपस्थित हुए। उनके द्वारा अवगत कराया गया की कुंजियांरी गांव में सुरेंद्र पुत्र दयाराम का डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट होने पर एवं सरायमीर में बुखार की शिकायत पर भ्रमण पर गए थे। ऑपरेशन कक्ष के निरीक्षण में पाया गया की कक्षा में अत्यधिक दुर्गंध व गंदगी तथा पौधों की जड़े बाहर से अंदर तक आ गई थी। उपकरणों पर अत्यधिक धूल जमी हुई थी कक्ष से दुर्गंध आ रही थी जिससे यह प्रतीत हो रहा था की महिनों से कक्ष की साफ सफाई नहीं की गई है।इस संबंध में अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि ऑपरेशन कक्ष की साफ सफाई कराते हुए अबिलंब अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराये तथा भविष्य में इस तरीके की व्यवस्था चिकित्सालय में ना पाई जाए। निरीक्षणोंपरांत अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्देशित किया गया कि अपना एवं जिम्मेदार कर्मचारीयों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवगत करायें। अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निरीक्षण किया गया। जिसे जल्द ही पूर्ण करने हेतु निर्माण इकाई को निर्देशित किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि फार्मासिस्ट राजेश वर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जाता है जिससे चिकित्सकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। उक्त के संबंध में अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त कर्मचारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करके अवगत कराना सुनिश्चित करें। उसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर आजमगढ़ का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अधीक्षक डॉक्टर सुशील अग्रहरी एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू से संचालित हो रही थी। परिसर में लगी वाश बेसिन पर एल्बो नल का प्रयोग करने हेतु एवं लैब में कितने प्रकार की जांच होती है उसकी लिस्ट नहीं लगी हुई थी तथा स्टोर के बाहर एमरजेसी ड्रग की भी लिस्ट नहीं लगी हुई थी। जिसे लगाने हेतु निर्देशित किया गया। ऑपरेशन कक्ष में कुछ उपकरण खराब पाए गए जिस पर अधीक्षक द्वारा बताया गया की शार्ट सर्किट होने की वजह से सारे इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट्स जल गए हैं संबंधित फर्म शाइरेक्स को ठीक करने हेतु शिकायत दर्ज कराई गई है। कुछ उपकरण ऐसे हैं जिनकी टैगिंग नहीं हो सकी है जिससे उपकरण को ठीक कराने में असुविधा हो रही है। इस पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा अवगत कराया गया कि उपकरण टैग नहीं है उसे तत्काल टैग करने हेतु निर्देशित किया गया।ऑपरेशन कक्ष में दावावों का रखरखाव मानक के अनुरूप नहीं पाया गया जिस पर निर्देशित किया गया कि उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में पाया गया कि उपचारिका शिखा तिवारी अनुपस्थित थी। उक्त के संबंध में अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि स्पष्टीकरण प्राप्त करके अवगत कराये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button