आजमगढ़: हत्या के प्रयास में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

Two accused wanted in attempted murder arrested

आजमगढ़: शहर कोतवाली कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार,वादिनी जयमूर्ति पत्नी शिवकुमार निवासी हाफिजपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 60 वर्ष ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी विद्यावती पुत्री राममिलन , ज्ञानती देवी पत्नी राममिलन,

 

 

 

अनुराग व अनुपम पुत्रगण राममिलन द्वारा दि. 7.5.24 को आवेदिका के पुत्र अमित चौहान को गाली देते हुए, सामान तोड़ने फोड़ने व फावड़े से सर पर जान से मारने की नियत से प्रहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी, के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 273/2024 धारा 323/307/504/506/427/34 भादवि दिनांक 08.05.2024 को पंजीकृत किया गया । विवेचना प्रचलित है। गुरूवार को उ0नि0 देवेन्द्रनाथ दुबे, म0कां0 शिल्पा तिवारी द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता

 

 

1. ध्यान्ती उर्फ ज्ञानती पत्नी राममिलन उम्र 40 वर्ष, 2. विद्यावती पुत्री राममिलन निवासीगण हाफिजपुर गल्ला थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को समय 9.05 बजे ग्राम हाफिजपुर गल्ला थाना कोतवाली आजमगढ़ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त 3 डण्डा, 1 फावड़ा, 2 ईंट के टूकड़े बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button