Azamgarh:मारपीट जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
मारपीट जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 09-09-2024 को वादी मुकदमा सेराज पुत्र अब्दुल गफ्फार सा0 नेवादा, थाना फूलपुर जिला आजमगढ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि दि0 08/09-09.24 की रात्रि समय 12-01 बजे घर में पत्नी मौजुद थी कि विपक्षी मोहम्मद तुफेल पुत्र मैनुद्दीन, 2-मोहम्द आकिब पुत्र तुफेल 3-मो0 बबलू पुत्र तुफेल 4-मो0 आतिक पुत्र तुफेल 5-ओबैदुल्ला पुत्र मुंशीरजा साकिनान नेवादा थाना फूलपुर आजमगढ 6- मो0 बेलाल पुत्र वसीम सा0 माहुल थाना अहरौला आजमगढ 7-अताउल्ला पुत्र इमरान सा0 कमरावा थाना गम्भीरपुर आजमगढ द्वारा घर में घुस कर पत्नी को गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घर से बाहर निकाल कर बेलचा, हथौडा, घना आदि से दिवाल व करकट गिरा कर घर को नष्ट किया गया तथा जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 464/24 धारा 3(5)/119(2)/331(6)/324(4)/352/351(2)115(2)बीएनएस बनाम मोहम्मद तुफेल पुत्र मैनुद्दीन आदि 07 नफर पजीकृत किया गया जिसकी विवेचना व0उ0नि0 गंगाराम बिन्द थाना फूलपुर के द्वारा कि जा रही है ।दिनांक- 10.09.2024 को व0उप निरीक्षक मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त तुफेल अहमद पुत्र मैनुद्दीन सा0 नेवादा थाना फूलपुर आजमगढ़ उम्र करीब 53 वर्ष को भोरमऊ तिराहे पर जाने वाले मार्ग से समय 10-35 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया व अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया।