बैतूल:परिजनों की पिटाई से युवती की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस, पीएम रिपोर्ट का कर रही इंतजार
(मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट)
बैतूल जिला मुख्यालय के करीब बैतूल बाजार अंतर्गत 23 वर्षीय युवती की मारपीट से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार परिजनों ने युवती से मारपीट की थी। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। गांव कोटवार की सूचना पर बैतूल बाजार पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे कार्यवाही की जाएगी।बैतूल बाजार थाना के उप निरीक्षक जुगल किशोर के मुताबिक गुरुवार शाम थाने पहुंचे ग्राम कोटवार और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी कि 23 वर्षीय रेखा मुनकी लाल उईके की बीमारी की वजह से मौत हो गई है। जिस पर पुलिस बल गांव जगधर पहुंचा था। जहां मृतका के शव की जांच की गई। युवती के शरीर पर मारपीट जैसे चोट के निशान पाए गए।पुलिस ने इस मामले में परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह दो-तीन दिन से बीमार थी और इस बीमारी की वजह से ही उसकी मौत हुई है। लेकिन पुलिस को इस मामले में मारपीट का संदेह होने के कारण शव को आज जिला अस्पताल लाया गया है एएसआई राजपूत ने बताया कि पीएम के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा की मृतिका के साथ कोई हादसा हुआ है या वह स्वाभाविक मौत मरी है। उसके शरीर पर निशान पाए गए हैं।परिजनों ने बताया है कि वह गुरुवार सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई थी।इधर जानकारी मिली है कि परिजन रेखा की मौत के बाद ग्राम कोटवार के पास गए थे और पंचनामा बनाकर उसका उसकी अंत्येष्टि करना चाहते थे। लेकिन ग्राम कोटवार ने इसे पुलिस केस बताते हुए पुलिस को सूचना देने की बात कही थी। इसके बाद इस मामले में बैतूल बाजार पुलिस को सूचित किया गया। गांव में इस बात की चर्चा है की रेखा की परिजनों द्वारा ही पिटाई की गई थी। बुधवार रात उसके साथ मारपीट किए जाने की चर्चा भी गांव में फैली हुई है।