राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचीं भदोही
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार की सुबह भदोही पहुंचीं। इस दौरान एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भदोही के खमरिया में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार की सुबह पहुंची। उनका हेलिकॉप्टर 8:30 बजे पुलिस लाइन में उतरा, जहां वे सड़क मार्ग से होते हुए खमरिया के लिए रवाना हुईं।
हेलीपैड के पास जिला अधिकारी विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन और अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र सिंह मौर्य ने उनका स्वागत किया।