आजमगढ़:राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित होने के बाद डॉक्टर इरफान अहमद का गृह जनपद पहुंचते ही हुआ जोरदार स्वागत समारोह
Dr. Irfan Ahmed receives a warm welcome while reaching his home district after being awarded Rashtriya Gaurav Samman
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़ । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सुराई गांव निवासी स्वर्गीय हाजी रमजान अहमद के लड़के डॉक्टर इरफान अहमद को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया डॉक्टर इरफान अहमद फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल रेलवे क्रॉसिंग फरिहा के चिकित्सक है और यह सम्मान उन्हें आयुर्वेद के क्षlर सूत्र रोग विशेषज्ञ के तौर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है सेवानिवृत्ति सैनिकों की टोली और वाई एस एस आर फाउंडेशन के अध्यक्ष कमल चौधरी के नेतृत्व में देशभर से 100 लोगों का चयन किया गया है चयन समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने चिकित्सक समाजसेवी लोगों के कार्यों के आधार पर किया गया है 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन सम्मानित होने के बाद डॉक्टर इरफान अहमद का गृह जनपद में आगमन होने पर सरायमीर रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रीय जनता और शुभचिंतकों द्वारा ढोल नगाड़े और गाजे बाजे के साथ स्टेशन पर पहुंचकर माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनंदन किया गया इस स्वागत समारोह में काफिला सरायमीर से चलकर संजरपुर, खुदादादपुर, असीलपुर फरिहा ईदगाह, फरिहा बाजार आदि स्थानों पर भी सैकड़ों की तादाद मे समाजसेवी एवं ग्रामीणों ने स्वागत किया एवं समारोह काफिला रोक कर डॉक्टर इरफान अहमद को फूल मालाओं से लाद दिया ।इस अवसर पर जिले के कई गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रही क्षेत्रीय जनता में गजब का उत्साह देखा गया। इस स्वागत समारोह में पूर्व ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद,सुफियान अहमद ,डॉक्टर इमरान अहमद, प्रकाश यादव, डॉक्टर सलमान फैजी, इलियास अहमद,अबुल कैश फैजी,बाल गोविंद यादव ,कमलेश यादव, अशोक यादव, रूमान अहमद,हरिद्वार यादव , विनोद कुमार ग्राम प्रधान सुराई, मोहम्मद आरिफ पूर्व प्रधान डुगडुगवा , अब्दुल हमीद,डॉक्टर सैफुल्लाह, डॉक्टर अजहरुद्दीन,नूरुद्दीन अहमद,अबू सहमा,एहसान अहमद, कामरान फैजी, मोहम्मद कैफ , मोहम्मद राशिद, अल्तमश फैजी,मुस्तनीर फराही, मोहम्मद वसीम,अबू बकर खान फरिहा प्रधान, जावेद अहमद पूर्व प्रधान, मोहम्मद लईक शेरवानी, मोहम्मद तालिब सहित सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण लोग भी उपस्थित रहे l