आजमगढ़ जिला के सठियांव ब्लॉक के कुकुड़ीपुर व लोहरा गांव में खूब जलाई जारही है पराली,सरकार के सारे दाव को ताख पर रखकर मनमानी तरीके से हो रहा है काम

A lot of burning is going on in Kukudipur and Lohra villages of Sathianv block of Azamgarh district, the work is being done arbitrarily by putting all the demands of the government on the table.

आजमगढ़ जिला के सठियांव ब्लॉक के ग्रामसभा कुकुड़ीपुर में स्थित क्रॉस बेली स्कूल के सामने में जमकर खूब पराली खुलेआम जलाई जा रही है। साथ ही साथ ग्राम सभा में जमकर उड़ाई जलाई जा रही है सरकारी आदेश की धज्जिया। मीडिया ने इस संबंध मे जब ग्राम प्रधान से जानकारी लेने का प्रयास किया तो ग्रामप्रधान ने साफ शब्द में कहा कि आप का काम है समाचार लगा दीजिये जो होगा देखा जाएगा ।
योगी सरकार लाख प्रयास कर ले लेकिन विभागीय लोग भी सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। यही लोग गलत काम करते हैं और बाद में सरकार को कोसते हैं कि योगी सरकार में ऐसा हो रहा था, लेकिन देखना यह है कि जिला प्रशासन आजमगढ़ द्वारा पराली जलाने जाने के मामले को संज्ञान में लेता है या गोल माल कर निपटारा करा लिया जाता है। क्या संबंधित लेखपाल, ग्रामप्रधान एवं जिम्मदार पर क्या कार्रवाई होती है।

Related Articles

Back to top button