Azamgarh news:ग्राम प्रधान के नेतृत्व में चलाया गया सफाई अभियान।
रिपोर्ट:दीपक सिंह
तरवा/आजमगढ़। सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज जगह-जगह सफाई अभियान चलाया गया। उसी क्रम में आज पल्हना विकासखंड के अवनी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में सफाई अभियान चलाकर श्रम दान किया गया। जगह-जगह सड़के, नाली, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र पर सफाई अभियान चलाया गया। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह, रोजगार सेवक मनोज सिंह, पंचायत सहायक, सफाई कर्मी एवं ग्राम सभा से सैकड़ो की संख्या में लोगों ने श्रमदान किया। सरकार द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर सफाई का कार्य करवाया जा रहा है तथा लोगों में एक संदेश दिया जा रहा है कि ग्राम सभा को साफ स्वच्छ एवं सुंदर रखें।