आजमगढ़:दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर चल रहे डीजे लोगों पर गिरा,चार घायल

A DJ walking with a Durga statue fell on people in Phulpur town of Azamgarh district on Sunday

           सुपर फास्ट टाइम से लइक शेख की रिपोर्ट

फूलपुर/आजमगढ़ जिले के फूलपुर कस्बा में रविवार को एक दुर्गा प्रतिमा के साथ चल रहा डीजे लोगों पर गिर गया। हादसे में एक किशोर व तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए,चारों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सरायमीर क्षेत्र में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा रविवार को विसर्जन के लिए जा रही थी,प्रतिमा के आगे-आगे डीजे चल रहा था,जिस पर किशोरों व युवाओं की टोली डांस कर रही थी,फूलपुर कस्बा में डीजे वाहन पहुंचा तो एक ब्रेकर पर झटका लगने से डीजे वाहन से गिर गया। डांस कर रहे एक किशोर व तीन युवक दब कर गंभीर रूप से घायल हो गए,डीजे के नीचे दबे आकाश (21), अंकुर (16), संदीप (20) व प्रियांशु (18) को निकाला गया और स्थानीय अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। चारों घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे है,वहीं घटना के बाद रास्ता जाम हो गया,जिसे पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दूसरे मार्ग से जुलूस को कस्बे से बाहर निकलवा कर देवी प्रतिमाओं का विसर्जन करवाया,The four injured are said to be out of danger. The road was blocked after the incident. Police diverted the route and took the procession out of the town.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button