गांव में ‘रणतुंगा’ के आतंक से मुक्ति दिलाने आया ‘जाट’, सनी-रणदीप स्टारर एक्शन फिल्म का ट्रेलर आउट

[ad_1]

मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस)। खतरनाक खलनायक रणतुंगा (रणदीप हुड्डा), ‘जान की कीमत जानकर भी जान को जोखिम में डालने’ वाले नायक (सनी देओल) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर जारी हो चुका है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन के साथ सनी और रणदीप के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली।

मैत्री मूवी मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, “एक्शन का एटम बम फटने को तैयार है। जाट का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है।

बता दें, ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन है, जिसमें सनी और रणदीप हुड्डा के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। ट्रेलर में सत्ता संघर्ष की भी झलक देखने को मिली। ट्रेलर में एक्शन सीक्वेंस, भावनात्मक क्षण और देओल और हुड्डा के किरदारों के बीच की लड़ाई को शानदार तरीके से गढ़ा गया है।

‘जाट’ में अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, “इस फिल्म का सफर ‘गदर 2’ के दौरान शुरू हुआ था। हम सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित थे। कई निर्देशकों से सलाह करने के बाद गोपी फिल्म बनाने के लिए सहमत हुए। इसके बाद हम गोवा में मिले, जहां उन्होंने कहा कि वे फिल्म का निर्देशन करेंगे और इस तरह हम ‘जाट’ के लिए साथ आए।

‘जाट’ के बारे में देओल ने कहा, “जैसा कि आप सभी ने देखा, ट्रेलर मनोरंजक है और हम सभी मनोरंजक फिल्में बनाने में विश्वास करते हैं और जो दर्शक इसे देखने आए, वे सिनेमा के जादू में खो गए और यही सिनेमा है, यही जाट है।”

निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने कहा, ” मैंने सनी की ‘घातक’, ‘जीत’ और अन्य फिल्में देखी। जब मैंने दामिनी देखी, तो पुराने सनी देओल को बड़े पर्दे पर वापस लाने के बारे में सोचा। उन्हें निर्देशित करने में मुझे बहुत खुशी मिली। मैंने इतना विनम्र स्टार नहीं देखा।“

बता दें, फिल्म में रणदीप के किरदार रणतुंगा को एकदम बुरे इंसान के तौर पर पेश किया गया है, जो बेहद खतरनाक है। वह एक निर्दयी व्यक्ति है, जो किसी से नहीं डरता और अपने रास्ते में आने वाले किसी भी व्यक्ति को मार सकता है। इस खतरनाक ताकत के खिलाफ सनी देओल सामने आते हैं।

गोपीचंद मालिनेनी की इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं।

‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button