युवक-युवती ने ट्रेन के सामने आकर की खुदकुशी
पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए और जांच पड़ताल में रही जुटी
भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के पास गुरुवार की रात एक प्रेमी जोड़े ने चलती ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली। जिसके चलते दोनों की ही मौत हो गई। घटना के बाद मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। हादसे के बाद दोनों ही परिवार में कोहराम मचा रहा।
कार्पेट सिटी चौकी के अंतर्गत भिखारीपुर गांव के पास रात के समय युवक-युवती किसी ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली सहित कार्पेट सीटी चौकी की पुलिस मौके पर रात के समय ही पहुंच गई थी। पुलिस ने मौजूद लोगों से दोनों शव की ग्रामीणों से पहचान कराई। युवती का शव क्षत-विक्षत होने के कारण पहचान में काफी समय लगा। मृतक युवक की पहचान जौनपुर जिले के मड़ियाहूं निवासी राहुल पटेल (24 वर्ष) और मृतक युवती की शिनाख्त अभयनपुर गांव की रहने वाली रीमा पटेल (19 वर्ष) के रूप में की गई। राहुल अभयनपुर में ही अपने मामा रमेश पटेल के यहां रहकर टेंट और फ्लोर डीजे का काम करता था। दोनों ने किन कारणों से खुदकुशी की फिलहाल इसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका। वैसे घटना की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी फिल्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किए। पुलिस द्वारा घटने के संबंध में जांच पड़ताल की गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद दोनों ही परिवार मे कोहराम मचा रहा।