दिल्ली में पानी संकट पर वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल से किए तीखे सवाल

Virender Sachdeva asks Kejriwal sharp questions on water crisis in Delhi

नई दिल्ली, 29 मई : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ लोग तपिश भरी गर्मी से बेहाल हैं। वहीं दूसरी तरफ पानी की किल्लत ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस गर्मी में दिल्लीवासियों को सरकार से बड़ी उम्मीदें थीं कि उन्हें राहत दिलाने की दिशा में कोई कदम उठाया जाएगा, लेकिन पूरा मई खत्म होने जा रहा है, अभी तक कोई ऐसा कदम नहीं उठाया गया है, जिससे कि आस जगे कि पानी की किल्लत खत्म होगी।

 

 

 

 

 

इस बीच, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राजधानी दिल्ली में जारी पानी संकट को लेकर सीएम केजरीवाल की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

 

 

 

 

उन्होंने कहा, “अप्रैल में ही पता चल गया था कि दिल्ली में इस बार भीषण गर्मी पड़ने जा रही है। लोगों को पानी के संकट का सामना करना होगा। लेकिन, इसके बावजूद भी आखिर दिल्ली सरकार ने ‘समर एक्शन प्लान’ पर काम क्यों नहीं किया? दिल्ली सरकार को इसका जवाब देना होगा। जिस ‘समर एक्शन प्लान’ की बैठक मार्च में हो जाती थी, उसकी बैठक इस बार क्यों नहीं हुई? दिल्ली में पानी की किल्लत ना हो, इसके लिए पहले से उपाय क्यों नहीं किए गए? पूरे अप्रैल महीने में आम आदमी पार्टी की सरकार सियासी ड्रामेबाजी करने में लगी रही- भ्रष्टाचार के सबूतों को मिटाना और जेल से बेल का खेलना। इन्हीं सब चीजों में इन लोगों ने अपना पूरा समय गंवा दिया, लेकिन आज तक कुछ नहीं किया। इनके सभी मंत्री पार्टी के लिए काम करते रहे, लेकिन किसी ने भी दिल्ली वालों की चिंता नहीं की।“

 

 

 

 

 

उन्होंने आगे कहा, “मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि पंजाब में, जहां पर आपकी सरकार है, आपने वहां से पानी नहीं लिया। आप हरियाणा पर तो दोष लगाते हो। हिमाचल में आपके गठबंधन की सरकार है, आप चाहते तो वहां से भी पानी ले सकते थे, लेकिन आपने नहीं लिया। आपने दिल्लीवासियों को पानी के संकट में छोड़ना उचित समझा। मैं पूछना चाहता हूं कि दिल्लीवासियों को अतिरिक्त पानी मिले, इसके लिए आपने क्या उपाय किए? मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप इस पर एक लाइन नहीं बता सकते। दिल्ली में पानी की बर्बादी रोकी जाए, इसका हम भी समर्थन करते हैं, लेकिन दिल्ली में पानी की बर्बादी रोकने का काम आपका था।“

 

 

 

 

वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, “टैंकर माफियाओं को नियंत्रित करने का काम आपका था। आज पूरे दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। उसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है, तो वो आप हैं और आज भी यह कहता हूं कि दिल्ली को पानी देना, बिजली देना, यह आपकी जिम्मेदारी होनी चाहिए, लेकिन आपके सभी वादे कोरे साबित हुए हैं।“

 

 

 

 

 

बता दें कि हर वर्ष गर्मी की आमद होते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत हो जाती है, जिससे यहां की जनता को बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में कई दफा सरकार से उचित कदम उठाए जाने की मांग की जा चुकी है, मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसका नतीजा है कि हर गर्मी में पानी की किल्लत से जूझना दिल्लीवासियों के लिए मजबूरी बन गई है।

Related Articles

Back to top button