आजमगढ़:हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ सर्वोदय हॉस्पिटल का उद्घाटन समारोह,आजाद भगत सिंह एडीएम फाइनेंस ने किया फीता काटकर उद्घाटन

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के हरबंशपुर में आर टी ओ आफिस के पास स्थित सर्वोदय हास्पिटल का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि आजाद भगत सिंह (ए.डी.एम फाइनेन्स) ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय के चीफ मेडिकल सुप्रीटेंडेन्ट डा0 विनय कुमार सिंह, व लाइफ लाइन के डा0 अनूप कुमार यादव, डा0 ए0के0 राय, डा0 डी0पी0 राय, एस0डी0एम0 रोहित, अनिल चतुर्वेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह एडोकेट जयप्रकाश राय पूर्व एमेलसी राकेश यादव हवलदार यादव पूर्व एमेल्सी यशवंत सिंह विधायक नफीस अहमद वेदांता स्कूल के चेयरमैन शिव गोविंद सिंह आदि अतिथियों की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी। सर्वोदय ग्रुप ऑफ एजूकेशनल इंन्स्टीच्यूट के चेयरमैन राजेन्द्र प्रसाद यादव एवं सर्वोदय पब्लिक स्कूल की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव ने संयुक्त रूप से अतिथियों का आभार जताया। सर्वोदय हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 अरमान खान ने कहा कि मेरा सतत् प्रयास रहेगा यह हास्पिटल पूर्वांचल में ख्यातिलब्ध होगा। यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से पूर्ण है। मुख्य अतिथि ने कहा कि सर्वोदय के विकास का ये जो कारवाँँ दिन प्रतिदिन अग्रसर होता जा रहा है। उसके लिए मैं इन दोनोें लोगों को बधाई देता हूँ, और ईश्वर से विनती करता हूँ ये कारवाँँ कभी ना रूके। सर्वोदय हास्पिटल के संस्थापक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मैं इसके माध्यम से आजमगढ़ के अन्तिम यतीम (गरीब) व्यक्ति की भी सहायता करना चाहता हूँ कि जो उचित इलाज न पाकर विडम्बना के शिकार हो जाते हैं।इस मौके पर सर्वोदय कॉलेज के अध्यापक आए हुए मेहमानों के स्वागत में अपना हाथ बतय रहे थे। साथ-साथ कहीं किसी प्रकार की दुरव्यवस्था उत्पन्न नहो और किसी मेहमान को किसी भी तरह का कोई दिक्कत ना हो इस पर विशेष नजर रखे थे।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सर्वोदय पब्लिक स्कूल, प्रधानाचार्य महिला डिग्री कालेज, प्रधानाचार्य सर्वोदय पॉलिटेक्निक कालेज, प्रधानाचार्य सर्वोदय फॉर्मेसी कालेज, अन्य अतिथिगण, समस्त अध्यापक गण एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button