प्राथमिक विद्यालय मेंहनगर में प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Talent award ceremony was organized in primary school Mehanagar
तहसील संवाददाता अमित सिंह
मेंहनगर/आज़मगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के पूर्व मध्यिक विद्यालय मेहनगर के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय आय परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री रविकेश कुमार द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया
जिसमें कक्षा 8 में प्रथम स्थान आंचल यादव द्वितीय स्थान रुचि विश्वकर्मा व तृतीय स्थान अमन यादव को प्राप्त हुआ। कक्षा 7 में प्रथम स्थान अंबुज मौर्य द्वितीय स्थान रीना सोनकर व तृतीय स्थान शिवम् सोनकर को प्राप्त हुआ। कक्षा 6 में प्रथम स्थान श्रेयस मौर्य द्वितीय स्थान आरुषि व तृतीय स्थान आराध्य सिंह ।
राष्ट्रीय आय परीक्षा में प्रथम स्थान आंचल यादव व द्वितीय स्थान रुचि विश्वकर्मा को प्राप्त हुआ। और प्राथमिक विद्यालय ख़ुटवा चक ख़ुटवा के मुस्कान ने नवोदय विद्यालय समिति में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो भी पियेगा वो दहाड़ेगा ।प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षा समाज का दर्पण है जो बच्चे मेहनत करके उत्तीर्ण हुए है वो इस विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन नवरंग ताम्रकार ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री रमाशंकर सिंह, श्री अवध लाल , श्री शंकर कुमार, श्री राम यादव श्री गौतम कुमार , श्री मती सीमा सिंह, श्री मती मीरा यादव उपस्थित रहे।