मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत लगाया गया चौपाल 

महिलाओं व बालिकाओं को दी गई सरकार की विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण

के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में

शनिवार को विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा चौपाल लगाई गई। जहां पर महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर थाना चौरी एंटीरोमियो टीम द्वारा ग्राम जीयनपुर, थाना ज्ञानपुर एंटीरोमियो टीम द्वारा जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर, थाना ऊंज एंटीरोमियो टीम द्वारा कलीपुर तथा थाना कोईरौना एंटी रोमियो टीम द्वारा सीतामढ़ी मंदिर में चौपाल लगाया गया। चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी

देते हुए पंपलेट वितरित कर उनको जागरूक किया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवों, कस्बों, स्कूलों, कॉलेजों व मंदिरों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला व बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही चौपाल का आयोजन कर महिलाओं एवं बालिकाओं को कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई। शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090, 112, 1076, 1098, 108 की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। साथ ही साइबर अपराधों के संबंध में अवगत कराते हुए इससे बचने और सतर्क रहने के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button