झारखंड की जामताड़ा सीट से इरफान अंसारी जीत की ओर , कहा-बीजेपी की साजिश नाकाम

Ranchi: Hemant Soren cabinet minister and Congress candidate for Jamtada assembly seat of Jharkhand. Irfan Ansari has made a decisive lead in the vote count. He is thankful for the support and support from Janata Se Mille. According to Election Commission of India data, after the 11th round, Irfan Ansari has secured a lead of 45,718 votes over BJP candidate Sita Soren. BJP tried to tarnish my image, but I believed in my work. My statement was distorted and submitted. I said first that I am Furkan Ansari's son. Furkan Ansari ne Apna Jeevan Diya Hai, Hiayh Ke Logong Ko. My father sleeps on Khatia. I am his son and I am working. I felt bad when attempts were made to tarnish my image. But, reality came to the fore. Irfan Ansari further said that the public owns it. Those who didn't vote for me, I thank everyone. Regarding BJP candidate Sita Soren, he said that she should come back to JMM. BJP used them. They should return home. She is my sister, I consider her as mother. I didn't do wrong with them. They have been caught in BJP's trap. But, that is not the case. Hemant Soren is trusted by India. Our government is building in Jharkhand. The people who were flying in the air, where did they go, where did those who tried to fly go. He said that I thank Lalu Yadav, Rahul Gandhi, Hemant Soren and Kalpana Soren and Father Furkan Ansari.

रांची:। झारखंड की जामताड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी और हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मतों की गिनती में निर्णायक बढ़त बना ली है। उन्होंने जनता से मिले सहयोग और समर्थन के प्रति आभार जताया है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार 11वें राउंड के बाद इरफान अंसारी ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर 45,718 मतों से बढ़त हासिल कर ली है।इरफान अंसारी ने कहा कि मैं जनादेश के लिए जामताड़ा वासियों के प्रति आभार प्रकट करता हूं। भाजपा ने मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया, पर मुझे अपने काम पर यकीन था। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मैंने पहले ही कहा था कि मैं फुरकान अंसारी का बेटा हूं। फुरकान अंसारी ने अपना जीवन दिया है, यहां के लोगों को। मेरे पिता खटिया पर सोते हैं। मैं उन्हीं का बेटा हूं और काम करने वाला हूं। मुझे खराब लगा जब मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। लेकिन, सच्चाई सामने आ गई।इरफान अंसारी ने आगे कहा कि जनता मालिक है। जिन्होंने मुझे वोट दिया और नहीं दिया, उन सबको धन्यवाद देता हूं। भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के बाबत उन्होंने कहा कि उन्हें पुन: झामुमो में आना चाहिए। भाजपा ने उन्हें यूज किया। उन्हें घर वापसी करनी चाहिए। वो मेरी भाभी हैं, मैं उन्हें मां के समान मानता हूं। मैंने उनके साथ गलत नहीं किया। वे भाजपा के तिकड़म जाल में फंस गई हैं। लेकिन, ऐसा नहीं होना चाहिए।इंडिया गठबंधन की बढ़त पर उन्होंने कहा कि लोगों ने हेमंत सोरेन पर भरोसा किया है। झारखंड में हमारी सरकार बन रही है। जो लोग हवा में उड़ रहे थे, कहां चले गए, उड़न खटोले वाले कहां चले गए।उन्होंने कहा कि मैं लालू यादव, राहुल गांधी, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन तथा पिता फुरकान अंसारी का धन्यवाद करता हूं।

Related Articles

Back to top button