बैतूल:डॉ.अश्विन सागरे (पाल) ने एमबीबीएस की फाइनल परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्थान
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
प्रतिभावान छात्र को समस्त पाल समाज में दी शुभकामनाएं
फोटो -अश्विन एवं माता-पिता की फोटो
बैतूल। शहर के सुयोग कॉलोनी में रहने वाले डॉ. अश्विन सागरे (पाल) ने एमबीबीएस की फाइनल परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर अपने परिवार और समाज को गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभावान विद्यार्थी को समस्त पाल समाज के लोगों ने शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि डॉ. अश्विन जिला चिकित्सालय में पदस्थ नॉन मेडिकल अस्सिटेंट लिखीराम सागरे और श्रीमती उषा सागरे के सुपुत्र है। पाल समाज के प्रचार सचिव प्रकाश पाल ने बताया कि डॉ. अश्विन सागरे के उत्तीर्ण होने से समाज में मेडिकल शिक्षा को लेकर एक ऊर्जावान क्रांति की भावना उत्पन्न हो रही है। उनकी सफलता की खबर से प्रेरित होकर अन्य छात्रों का भी उत्साह बढ़ा है। इससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि वे भविष्य में और भी महत्वपूर्ण उपलब्धियों की ओर बढ़ने की दिशा में अधिक प्रेरित हुए हैं।