आजमगढ़:समृद्ध भारत संकल्प यात्रा की सभा मे ग्राम प्रधान से नाराज होकर भाजपा नेता कार्यक्रम से हुए बाहर
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आज़मगढ़:आजमगढ़ जनपद के हरैया विकासखंड क्षेत्र के मानिकपुर ग्राम पंचायत में समृद्ध भारत संकल्प यात्रा की बैन पहुंची।संकल्प यात्रा की बैन पहुंचते ही वहां कार्यक्रम में लगभग 12:15 बजे भारतीय जनता पार्टी के रौनापार मंडल अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य, एमएलसी राम सूरत राजभर के प्रतिनिधि श्रवण निषाद ग्राम प्रधान द्वारा दी गई व्यवस्था से नाराज होकर कार्यक्रम से बाहर हो गए।ग्राम प्रधान के लापरवाही के चलते समृद्ध भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम से नाराज हो गए।भाजपा नेता यह कहते हुए चले गए की इस कार्यक्रम की उपेक्षा हो रही है। कार्यक्रम में जनता को बताया नहीं जा रहा है ।जनता को कार्यक्रम में बुलाया नहीं गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम की अपेक्षा की जा रही है ।जो हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। मंडल अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य ने बताया कि हरैया विकासखंड के समृद्ध भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में लापरवाही बरती गई है । इसकी सूचना हम भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष व केंद्र के जिम्मेदार लोगों को बताएंगे।भारतीय जनता पार्टी के रौनापार मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि के कार्यक्रम से बाहर जाते हुए कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों ने बुलाया । नाराज नेता वापस नहीं आए चले गए। इसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर रही।