झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर पर हाई लेवल मीटिंग में सीएम हेमंत का निर्देश, 'सुनिश्चित करें अपराधमुक्त वातावरण'

[ad_1]

रांची, 12 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर बुधवार को झारखंड मंत्रालय में पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की। उन्होंने राज्य में अपराधमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

होली, रमजान, ईद, सरहुल, रामनवमी जैसे पर्व-त्योहारों का आयोजन शांतिपूर्ण माहौल में हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा एवं पुलिस बलों की तैनाती, असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए एरियल निगरानी जैसे निर्देश भी दिए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अलर्ट मोड पर रहे। जिन क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की संभावनाएं रहती हैं, उन क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जाए।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में शांति समितियों के साथ निरंतर बैठक कर समन्वय स्थापित करें। भीड़भाड़ वाले जगहों, धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती करें तथा शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। पर्व-त्योहारों के समय सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखने और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी लगाने और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की व्यवस्था, जुलूस मार्गों पर पर्याप्त लाइटिंग और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था, जिलों में दंगा रोधी वाहनों और उपकरणों की व्यवस्था, वॉटर कैनन की उपलब्धता जैसे बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने अपराध नियंत्रण को लेकर अपनाई जा रही रणनीति और कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट पेश की। बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, विशेष शाखा के पुलिस महानिरीक्षक प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक अभियान एवी होमकर, अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिरीक्षक असीम विक्रांत मिंज, राज्य मुख्यालय के पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय मनोज कौशिक सहित अन्य वरि‍ष्‍ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

–आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button