Azamgarh :उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया
उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा खेल सांडों के समन्वय से उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्रह्मस्थान आजमगढ़ में किया गया जिसका शुभारंभ श्री कृष्ण पाल जी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राष्ट्रगान के गायन एवं शांति स्वरूप गुब्बारों को आकाश में उड़कर किया गया l सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों से परिचय किया और अपने संबोधन में कहा कि खेल से ही स्वस्थ शरीर का विकास होता है, युवा कल्याण विभाग ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को अपने प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करता है वह सराहनीय है l खेल प्रतियोगिता के पहले दिन जनपद के 22 विकास करो से चयनित एथलेटिक्स एवं कबड्डी के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभा किया गया जिसमें 100 मीटर दौड़ में सौरभ कुमार कोयलसा प्रथम धीरज प्रजापति अतरौलिया द्वितीय 800 मीटर दौड़ में विकास यादव ठेकमा प्रथम राममिलन निषाद अहिरौला द्वितीय महिला 100 मीटर दौड़ में खुशी मिर्ज़ापुर प्रथम प्रीति अतरौलिया द्वितीय 800 मी महिला दौड़ में मुस्कान मिर्ज़ापुर प्रथम हेमा में नगर द्वितीय जूनियर पुरुष 400 मीटर दौड़ में नागेंद्र यादव महानगर प्रथम आकाश चौहान अजमतगढ़ द्वितीय 1500 मीटर दौड़ शिवा यादव सठियाव प्रथम प्रदीप वर्मा महाराजगंज द्वितीय जूनियर महिला वर्ग में 200 मीटर दौड़ में मुस्कान बानो कोयलसा प्रथम शिवांगी चौहान मिर्जापुर द्वितीय 400 मीटर दौड़ में किरण वर्मा कोयलसा प्रथम प्रियांजली यादव लालगंज द्वितीय कबड्डी जूनियर लालगंज प्रथम अतरौलिया द्वितीय कबड्डी सीनियर अजमतगढ़ प्रथम रहे प्रतियोगिता का संचालन देवेश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया खेलों में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l