गौरव मोरे ने मौसमी चटर्जी के साथ ‘रिमझिम गिरे सावन’ को किया रिक्रिएट

Gaurav More recreates 'Rimjhim Gire Sawan' with Mausumi Chatterjee

मुंबई, 24 मई: ‘मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे’ के अपकमिंग एपिसोड में, कॉमेडियन गौरव मोरे ने दिग्गज एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी के साथ 1979 की फिल्म ‘मंजिल’ के क्लासिक ट्रैक ‘रिमझिम गिरे सावन’ को रिक्रिएट किया।

 

 

 

 

गौरव ने कलरफुल छाते के नीचे मौसमी को गुलाब गिफ्ट देकर एक्ट में कॉमेडी जोड़ी और फिर बेहोश हो गए। उनका यह एक्ट हंसाने का वादा करता है।

 

 

 

मौसमी के साथ स्टेज शेयर करने के बारे में बात करते हुए, गौरव ने कहा, “दिग्गज मौसमी के साथ स्टेज शेयर करना एक सपने के सच होने जैसा था। हमारी पूरी परफॉर्मेंस के दौरान उनकी शालीनता और स्पोर्ट्समैनशिप वास्तव में प्रेरणादायक थी। ऐसी प्रतिष्ठित शख्सियत के साथ स्टेज पर आना बेहद सम्मान की बात है।”

 

 

 

 

‘मैडनेस मचाएंगे’ का नया एपिसोड शनिवार रात 9.30 बजे सोनी पर प्रसारित होगा।

Related Articles

Back to top button