श्रमिक पंजीयन हेतु ब्लॉक में कैंप लगा कर किया जा रहा आयोजन
रिपोर्ट-शमीम
मडियाहू,जौनपुर।मुख्य विकास अधिकारी के दिए गए निर्देशों के क्रम में ब्लॉक मड़ियाहूं व् रामनगर में दिनांक 03/11/2023 को ऐसे मनरेगा श्रमिक जिन्होंने 90-100 कार्यदिवस पूर्ण कर लिए है ,उन सभी के श्रमिक पंजीयन हेतु कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
अतः ऐसे सभी श्रमिक प्रधान,रोजगार सेवक,पंचायत सहायकों से संपर्क कर अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करे।
पंजीयन हेतु प्रमुख अभिलेख फोटो,आधार कार्ड ,बैंक की पास बुक की प्रति व अपना मोबाइल जो चालू स्थिति में हो लेकर ब्लॉक पे अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करे l
यह जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी रीना ने दिया ।