आजमगढ़:चोरी के चेन के साथ एक अभियुक्ता गिरफ्तार
Azamgarh: One accused arrested with chain of theft
आजमगढ़ 2 जून : अतरौलिया थाने की पुलिस ने चोरी के चेन के साथ एक अभियुक्ता गिरफ्तार। वादी मुकदमा संजय कुशवाहा पुत्र छांगुर राम मौर्य ग्राम रतनावे थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि दिनांक 02.06.2025 को समय 09.00 अपनी मां के साथ पौहारी बाबा मन्दिर सरैया रत्नावे दर्शन करने जाना जहां पर एक महिला द्वारा वादी मुकदमा की मां के गले की चेन चोरी करना जिसे मौके पर ही दर्शनार्थियो की मदद से पकड कर चेन बरामद करने के संबंध में प्रा0पत्र दिया गया प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 183/25 धारा 303(2),317(2) बी.एन.एस बनाम 1. पिंकी पत्नी बबलू निवासी रेलवे क्रासिंग मोहम्मदाबाद जनपद मऊ स्थाई पता दौलतपुर थाना घोसी जनपद मऊ के पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 अभिषेक यादव द्वारा संपादित किया जा रहा है।सोमवार को वादी मुकदमा संजय कुशवाहा पुत्र छांगुर राम मौर्य ग्राम रतनावे थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा पौहारी बाबा मन्दिर सरैया रत्नावे से अभियुक्ता पिंकी पत्नी बबलू निवासी रेलवे क्रासिंग मोहम्मदाबाद जनपद मऊ स्थाई पता दौलतपुर थाना घोसी जनपद मऊ को दर्शनार्थियो की मदद से गले की सोने की चेन के साथ पकड कर थाने पर लाया गया, जिसे उ0नि0 अभिषेक यादव मय हमराह म0का0 अभिलाषा द्विवेदी द्वारा अभियुक्ता व चोरी की चेन को कब्जा पुलिस मे लेकर अभियुक्ता को म0का0 की अभिरक्षा मे म0हे0डे0 लिया गया। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।