गाजीपुर:जोनल सेक्टर बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
जखनिया/गाजीपुर: जखनिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत समाजवादी पार्टी के जोनल सेक्टर बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 11 तारीख दिन सोमवार को सादात टाउन एरिया बहरियाबाद, दशहरा रामलीला मैदान, भला खुर्द ,शिवरतन दास कुटी ताजपुर सदरजहांपुर, मैं बैठक आयोजित की गई है जिसके मुख्य अतिथि माननीय अफजाल अंसारी रहेंगे। इस बैठक में चुनाव की रण निति तय किया जाएगा की कैसे इस चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा । इस बैठक की अध्यक्षता जखनिया विधानसभा अध्यक्ष अवधेश राजू यादव करेंगे इस मौके पर जखनियां ब्लाक अध्यक्ष वजीर भारती , पूर्व विधायक त्रिवेणी राम , राम लक्ष्मण यादव , जिला उपाध्यक्ष आमिर अली ,प्रदेश सचिव रंगीला यादव ,गरीब राम, जितेंद्र यादव डॉ बहादुर यादव,चेयरमैन प्रतिनिधि सोनू यादव,जिला सचिव निसार अहमद, प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।