आजमगढ़:गांव को जगमगाने वाली लाइट गुल , सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपए स्वाहा
आजमगढ़:गांव को जगमगाने वाली लाइट गुल , सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपए स्वाहा,लाइट की ठेकेदारों ने ग्राम प्रधानों को लगाया चूना, महीनों से बंद पड़ी है लाइटे इन्हें देखने वाला कोई नहीं
अहिरौला विकासखंड अंतर्गत लगभग दर्जनों गांव में गांव के प्रधानों द्वारा अपने-अपने गांव की गलियों सार्वजनिक स्थानों एवं चौराहों को सुंदर एवं रात में जगमगाने के साथ साथ उन स्थानों से आने जाने वाले बुजुर्गों बच्चों एवं आम राहगीरों को अंधेरे से बचने के लिए सौंदर्यीकरण योजना के तहत लाखों रुपए की बजट से लाइटों को लगाया गया लेकिन कुछ ही दिनों बाद यह लाइटे दिन प्रतिदिन गुल होती गई जिन लाइटों को रात में जगमगाने के लिए लगाया गया वे आज घटिया होने के कारण बंद पड़ी हुई है सब मिला करके जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ग्राम प्रधानों द्वारा सौंदर्यीकरण के नाम पर अपने ग्राम सभा में लाखों रुपए की बजट से इन लाइटों को लगाया गया है वह अपने उद्देश्यों की पूर्ति नहीं कर रहे हैं गांव की गली मोहल्ला चौराहा एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई लाइटें आज बंद पड़ी हुई है इससे आज गांव में चारों तरफ अंधेरा फैला हुआ है रात के अंधेरे में ग्रामीणों को मोबाइल का टार्च जलाकर आना-जाना पड़ रहा है जिन ठेकेदारों ने लाइटिंग लगाने का ठेका लिया था सब मिलकर उन्होंने ग्राम प्रधानों को चूना लगाने का कार्य किया है आज इन बेकार पड़ी लाइटों को देखने वाला कोई नहीं है सौंदर्यीकरण के नाम पर ग्राम प्रधानों द्वारा इतनी बड़ी राशि खर्च की गई जो बेकार साबित हो रही है जब इस बारे में ग्राम प्रधानों से जानने की कोशिश की गई तो वे जवाब देने से बचते हुए नजर आए।