Mumbai news:शिक्षण निरीक्षक उत्तर विभाग द्वारा आयोजित स्कूली प्रतियोगिता में समता विद्या मंदिर को मिली जोरदार सफलता
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई: छात्रों में बौद्धिक और मानसिक विकास के उद्देश्य से शिक्षण निरीक्षक उत्तर विभाग की ओर से आयोजित किए गए विभिन्न सहशालेय स्पर्धा में साकीनाका के समता विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने अनेक पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता में समता विद्या मंदिर स्कूल की ओर से जूनियर और सीनियर दो ग्रुप बनाए गए। लोकनृत्य में छोटे-बड़े ग्रुपों को दूसरा और लेझिम में पहला स्थान मिला। शिक्षिका रेश्मा शेखर चासकर ने एकांकी अभिनय में तीसरा स्थान हासिल किया।, जबकि छात्रा माधुरी धनराज शिंदे ने तीसरा स्थान हासिल किया।तालुका स्तरीय एल वार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में भी छात्रों और शिक्षकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रेश्मा चासकर ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपने प्रोजेक्ट जनसंख्या शिक्षा के लिए प्रथम पुरस्कार जीता। साथ ही छात्र हर्ष वर्मा एवं रेहान खान द्वारा बनाये गये बड़े समूह में मैन होल डिटेक्टर प्रोजेक्ट को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इन दोनों विजेताओं का चयन जिला स्तर पर किया गया है। इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की। समता विद्या मंदिर स्कूल के सचिव राजेश सूभेदार ने बताया कि बड़े समूह में भाषण प्रतियोगिता में सृष्टि लाडे को प्रथम, बड़े समूह में हस्तलेखन प्रतियोगिता में सैली शिंदे को, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बड़े समूह में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा, संजना पाश्टे और प्रतीक्षा थोरात और छोटे समूह में निबंध प्रतियोगिता में जयेश कुचेकर को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला।