आजमगढ़:डीएम व एसपी ने नवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत किये गये पुलिस फोर्स व्यवस्थापन का किया निरीक्षण,शहर कोतवाली में पैदल गस्त
आजमगढ़:गुरुवार की शाम को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा नवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत सभी पंडालो व रामलीला स्थानों पर पुलिस फोर्स व्यवस्थापन का निरीक्षण किया गया। जिसमें सीएफओ, एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल, थाना प्रभारी कोतवाली, महिला थाना प्रभारी, प्लाटून पीएसी, क्यूआरटी व समस्त चौकी के प्रभारी मय फोर्स के साथ कोतवाली से शंकर तिराहा से चौक से पहाड़पुर पुलिस चौकी तक पैदल गस्त किया गया। नवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत सभी पंडालों व रामलीला स्थानों पर पुलिस फोर्स व्यवस्थापन किया गया है। मिशन शक्ति के तहत प्रत्येक पण्डाल पर महिला आरक्षियों द्वारा वहां की महिलाओं के साथ वार्ता की जा रही है तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।जो सरकार की योजनाओं को बताकर उनको जागरूक किया जा रहा है।सभी अधिकारी अपने- अपने क्षेत्र में भ्रमणशील है।उनके द्वारा सुनिश्चित करा रहें है कि सभी व्यवस्थाए पूर्ण हो।सभी जगह पुलिस की मौजुदगी करते हुए त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा।
सभी आयोजकों को प्रेरित किया गया है कि जो भी आयोजन है,सभी आयोजनों पर पानी, अग्निशमन यंत्र,शामक व बाल्टी में बालू की व्यवस्था की गयी है।सादे कपड़ों में एण्टी रोमियों की टीम लगातार अलग-अलग पंडालों में गस्त कर रही है। अगर कोई शरारती तत्व है, उसकों हिरासत में लेकर कठोर कार्यवाही की जायेगी।