मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने भक्त माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट क‍िया जारी

[ad_1]

रायपुर, 25 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने मंगलवार को ‘भक्त माता कर्मा’ के नाम पर 500 रुपये का डाक टिकट जारी किया। यह डाक टिकट भक्त माता कर्मा की जयंती के अवसर पर जारी किया गया। कार्यक्रम रायपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और प्रदेश के साहू समाज से आने वाले जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ‘भक्त माता कर्मा’ की जयंती पर वह छत्तीसगढ़वासियों और साहू समाज को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि भक्त माता कर्मा का आशीर्वाद हमेशा छत्तीसगढ़ पर बना रहे और राज्य में खुशहाली बनी रहे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी बताया कि साहू समाज की एक पुरानी मांग थी कि भक्त माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट जारी किया जाए, जो अब पूरी हो गई है।

उन्होंने आगे कहा,”जब साहू समाज के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले, तो उन्होंने इस मांग को प्रधानमंत्री के समक्ष रखा, जिसके बाद डाक टिकट जारी करने की स्वीकृति मिली। मां कर्मा जयंती के अवसर पर भक्त माता कर्मा के नाम का डाक टिकट जारी कर दिया गया है।”

साय ने इसके लिए तोखन साहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने साहू समाज की इस मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री को डाक टिकट जारी करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद दिया।

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि माता कर्मा ने अपना सम्पूर्ण जीवन इस देश और समाज की प्रगति और उन्नति के लिए समर्पित किया। उनका जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। समाज के द्वारा वर्षों से यह मांग की जा रही थी कि माता कर्मा के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया जाए। मैंने भी इस दिशा में प्रयास किया और आज वह डाक टिकट जारी हो गया। यह माता कर्मा के सम्मान के साथ-साथ साहू समाज के करोड़ों लोगों, जो भारत और नेपाल में रहते हैं, के लिए गौरव का प्रतीक है। इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस मांग को स्वीकार कर डाक टिकट जारी कराया। समाज की ओर से मैं उनका अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं।

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button