जबलपुर: बरगी के ग्रामों में बब्बर शेर की दहशत

Jabalpur: The terror of Babbar lions in the villages of Bargi

जबलपुर के बरगी इलाके में इन दिनों बब्बर शेर की दहशत मची हुई है किसी ने एक वीडियो वायरल कर दिया है जिसमें बताया जा रहा है कि बरगी के ग्राम उरूम, तिनहेता पट्टी चरगवां में देवरी नवीन के बीच सिद्ध पहाड़ी में बब्बर शेर घूम रहा है हालांकि वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बब्बर शेर की नहीं होने की पुष्टि की है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ग्राम पंचायत पुरानी देवरी के सरपंच ने वीडियो से घबराकर इलाके में मुनादी करवा दी और लोगों से कह दिया कि इलाके में बब्बर शेर घूम रहा है लिहाजा अपने जानवर और खुद की सुरक्षा करें। हालांकि बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो किसी शरारती तत्व की करतूत है लेकिन फिलहाल ग्रामीणों में दहशत है वहीं ग्रामों में मुनादी कराई जा रही है की बब्बर शेर से बचकर रहे।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button