सीतापुर बाइक सवार दो बदमाशो ने दिन दहाड़े महिला से करीब 68 हजार रुपये की,बड़ी बहन की शादी के लिए बुधवार को करीब 50000,रु० एसबीआई बैंक से निकालकर जा रही थी,दो युवक बैग लेकर फरार हो गए

पूरा मामला महमूदाबाद कस्बा के तहसील के पास का
सीतापुर पुलिस: पीड़िता के द्वारा बताया गया कि वह दुकान पर खड़े होकर पानी के बताशे खा रही थी और उनका बैग साइकिल के कैरियल में लगा था, उसी दौरान 02 अज्ञात व्यक्ति उनका बैग लेकर चले गये है। थाना महमूदाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।)



