Azamgarh :प्रतिबंधित मांस व उपकरण के साथ एक गिरफ्तार
प्रतिबंधित मांस व उपकरण के साथ एक गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
मेहनगर थाना के एस एच ओ अनुराग कुमार को सूचना मिली कि ग्राम विषहम में हाशिम पुत्र शाह आलम के घर में प्रतिबंधित मांस काटा जा रहा है सूचना पाते ही पुलिस तत्काल विषहम में हाशिम के घर के पास पहुंचकर मौके पर हाशिम पुत्र स्वर्गीय शाह आलम विषहम थाना मेहनगर को गिरफ्तार किया तथा शेष चार लोग सलमान पुत्र स्वर्गीय शाह आलम नदीम पुत्र कल्लू ग्राम विषहम थाना महानगर जनपद आजमगढ़ तथा शेष दो व्यक्तियों के नाम पता अज्ञात फरार हो गए l गिरफ्तार के घर फील्ड यूनिट की उपस्थिति में 53 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस दो चापड़ एक छोरा एक स्टील का रॉड के साथ समय 17:00 पुलिस हिरासत में लिया गया l गिरफ्तारी वह बरामदगी के आधार पर थाना में नगर पर मुकदमा संख्या 541 / 24 धारा 3/5/8 गोवध निवारण के तहत दर्ज कर लिया गया तथा गिरफ्तार आरोपी का चलन माननीय न्यायालय किया गया है l