भिवंडी मनपा प्रशासक आयुक त के हाथों १६ सफाई कर्मियों के वारिसदारों को मिली नियुक्ति पत्र
Bhiwandi Municipal Administrator Commissioner The appointment letter received by the heirs of 16 sanitation workers
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका में सफाई सेवा निवृत्त व शैक्षणिक सेवा निवृत्त सफाई कामगारों के १६ वारिस दारो को लाड पागे समिति के सिफारिश पर सफाई कर्मचारी पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया। भिवंडी मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर ने व दो लाभार्थियों को प्रतिकात्मक नियुक्ति पत्र सौपी। नियुक्ति पत्र देते समय मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर ने निष्ठा और लगन के साथ कार्य करने की सलाह दी।
जिन लोगों की नियुक्ति की गई है। उनमें हर्षद गुरुनाथ पष्टे,आकाश जनार्दन जाधव, अनिकेत रविन्द्र जाधव,चेतन दसरथ जाधव, सागर बबन जाधव, रोहन विजय शिगवण, राहुल अनंता पवार, रितिक हर्ष वर्धन शेलार, भाऊ दसरथ विशे, पुनम अभिजीत सकपाल, अंकित मिलिंद सकपाल, राकेश मारूती ठाकरे, रंजीत यादगीरी कोमाकुला, स्वरूपा शेलार नाईक संगीता नितिन पवार, अनुरिध्द अनिल जाधव, के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, उपायुक्त (मुख्यालय) रोहिदास दोरकुलकर सहायक आयुक्त (सामान्य प्रशासन) अजीत महाणिक, स्थापना विभाग प्रमुख राजेश गोसावी, उपस्थित थे।