Madhya Pradesh news:पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार, जानलेवा हमले का आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहा
Jabalpur: The victim pleaded for justice, the accused of the murderous attack was still roaming freely

जबलपुर। शहर के तिलवारा थाना क्षेत्र में एक महिला पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता रोशनी चक्रवर्ती ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर उचित धाराओं में मामला दर्ज करने और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है।
पीड़िता के अनुसार, घटना 25 मार्च 2025 की है, जब उनके पति दिलीप चक्रवर्ती को मोहल्ले में रहने वाले सचिन खातरकर ने फोन कर मिलने बुलाया। जब दिलीप उससे मिलने गए, तो सचिन ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। हंगामा सुनकर जब रोशनी चक्रवर्ती अपने पति को बचाने पहुंचीं, तो आरोपित ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में रोशनी को पेट में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके पेट पर पांच टांके लगाए गए।
पीड़िता ने बताया कि 27 मार्च को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने देखा कि आरोपित मोहल्ले में ही घूम रहा था और खुलेआम धमकियां दे रहा था। आरोपित का कहना था कि उसकी पुलिस में अच्छी पहचान है और वह पैसे देकर केस बदलवा चुका है।
पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद पुलिस ने जानलेवा हमले की धाराओं (आर्म्स एक्ट व धारा 307) में मामला दर्ज करने के बजाय हल्की धाराओं—बीएनएस 118(1), बीएनएस 119(1), बीएनएस 296 और बीएनएस 351(2) में केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से उचित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और पीड़िता को न्याय मिल पाता है या नहीं।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



