आजमगढ़:कंपोजिट विद्यालय में ताला तोड़कर चोरी, ग्राम प्रधान ने थाने में दी तहरीर
आजमगढ़:कंपोजिट विद्यालय में ताला तोड़कर चोरी, ग्राम प्रधान ने थाने में दी तहरीर,अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम पट्टी गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है इस प्रकरण में ग्राम प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है,ग्राम प्रधान फतेह बहादुर यादव के द्वारा थाने में दिए गए तहरीर के अनुसार बीती रात में कंपोजिट विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर तीन पंखा व विद्यालय की सारी किताबों को चुरा ले गए साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालय पश्चिम पट्टी के भी कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने किताब पंखा आदि चोरी कर लिया है शिकायतकर्ता के अनुसार शनिवार सुबह उन्हें चोरी होने की घटना की जानकारी हुई उन्होंने दोनों विद्यालय में हुए चोरी की घटना की तहरीर थाने में दिया है और अज्ञात चोरों के खिलाफ विधि संगत कार्रवाई करने की शिकायत की है।