महाराष्ट्र में विपक्ष का फर्जी बयान, नहीं चलेगा,बनेगी महायुति की सरकार: राहुल नार्वेकर
Mumbai: Counting of votes for assembly elections in Maharashtra and Jharkhand is going on. According to the Election Commission, Bharatiya Janata Party is leading in Maharashtra on 128 seats, Shiv Sena on 55 seats, Nationalist Congress Party on 35 seats, Congress Party on 20 seats and Shiv Sena UBT on 17 seats. Meanwhile, the BJP candidate from Colaba Assembly in the state, Rahul Narvekar, reached the Siddhivinayak temple to visit the temple. During this, he said while talking to IANS, "I have prayed to Lord Ganesha to form a coalition government that will open new paths and development in the state. . Give justice to the people of this state. Opponents ka fake narrative chala nahi hai. Humne use varane dia nahi hai. This time at least the grand coalition will win more than 175 seats in the state.", Rahul Narvekar from Kolawa seat is on the first position with 26 418 votes. He is 17566 votes ahead of his rival Congress candidate Heera Nawaji Devasi. Congress candidate Heera Nawaji Devasi got 8852 votes till Khabar Likeh Jaane. On the third number is Jain Surya of Veer Janshakti Party who got 126 votes. Before this, Shiv Sena leader Sanjay Nirupam also visited the Siddhivinayak temple and claimed the victory of Mahayuti alliance. He said, "The feet of Siddhi Vinayak I have offered my faith and asked for blessings that not only Mary, but the victory of the entire Mahayuti and the Mahayuti government will be formed again in Maharashtra. The government which is working under the leadership of Chief Minister Eknath Shinde, his allies Devendra Fadnavis and Ajit Pawar will continue to move forward so that the development plans in Maharashtra and Mumbai continue to be implemented on the ground and benefit the people. This time in elections. What happened is that one time Kath Ki Handi tried to cook again, but it didn't work again and again. In the last election, he said that we will change the constitution, abolish reservation, but this time his lie was fully exposed. The public has recognized the lies of the Congress party and its allies, and this time the people have voted on the basis of the two and a half years of work done by the Mahayuti government.”
मुंबई:महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती जारी है। खबर लिखे जाने तक (चुनाव आयोग के मुताबिक) महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी 128, शिवसेना 55, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 35, कांग्रेस पार्टी 20 और शिवसेना यूबीटी 17 सीटों पर आगे है। इस बीच राज्य के कोलाबा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राहुल नार्वेकर सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।इस दौरान उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैंने भगवान गणेश से यही प्रार्थना की है कि राज्य में विकास और नए मार्ग खोलने वाली महायुति की सरकार बने। इस राज्य की जनता को न्याय दे। विपक्षियों का फेक नैरेटिव चला नहीं है। हमने उसे चलने दिया नहीं है। इस बार कम से कम महायुति गठबंधन की राज्य में 175 से ज्यादा सीटें आएंगी।”,खबर लिखे जाने तक कोलावा सीट से राहुल नार्वेकर 26 418 वोट लेकर पहले स्थान पर हैं। वह अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी हीरा नवाजी देवासी से 17566 वोट आगे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी हीरा नवाजी देवासी को खबर लिखे जाने तक 8852 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर वीर जनशक्ति पार्टी के जैन सूर्या हैं जिनको मात्र 126 वोट मिले हैं।बता दें इससे पहले शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करके महायुति गठबंधन की जीत का दावा किया था।उन्होंने कहा था, “सिद्धि विनायक के चरणों में मैंने अपनी श्रद्धा अर्पित की है और आशीर्वाद मांगा है कि केवल मेरी ही नहीं, बल्कि पूरी महायुति की जीत हो और महायुति की सरकार महाराष्ट्र में फिर से बने। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके सहयोगी देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में जो सरकार काम कर रही है, वह आगे भी चलती रहे, ताकि महाराष्ट्र और मुंबई में विकास की योजनाएं धरातल पर लागू होती रहें और जनता का कल्याण हो।इस बार चुनाव में जो हुआ, वह यह है कि एक बार काठ की हांडी में फिर से पकाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह बार-बार नहीं चलता। पिछले चुनाव में उन्होंने कहा था कि हम संविधान बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे, लेकिन इस बार उनका झूठ पूरी तरह से बेनकाब हो गया। कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगियों के झूठ को जनता ने पहचान लिया है, और इस बार जनता ने महायुति की सरकार के द्वारा किए गए सवा दो वर्षों के काम के आधार पर अपना वोट दिया है।”