रामलगन ग्रुप आफइंस्टीयूट अमिला के वार्षिक समारोह में विधार्थियो ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मनमोह लिया। 

 

रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ

घोसी। घोसीक्षेत्र के अमिला स्थित राम लगन ग्रुप आफ इंस्टीयूट का वार्षिक समारोह शनिवार की देर रात में प्रबंधक एवं ब्लाक प्रमुख घोसी डा रामकृष्ण यादव की देखरेख में सम्पन्न हुआ ।जिसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सामाजिक कुरीतियों पर जमकर प्रहार करते हुए बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया ।वार्षिकोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्यअतिथि राकेशतिवारी ने कहाकि शिक्षा से ही मानव का विकास सम्भव है।ग्रामीण अंचल में शिक्षण संस्थान खोलकर लोगों को शिक्षित करना बहुत ही पुण्य का कार्य है।शिक्षण संस्थान के माध्यम से समाज का सेवा करने का बहुत ही सुंदर अवसर मिलता है।समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने में शिक्षण संस्थाए अहम् भूमिका निभाती हैं। सपा विधायक सुधाकर सिंह एवं पूर्व एमएलसी ने कहाकि युवाओं को चाहिए कि वे अनुशासन में रहकर ज्ञान अर्जित कर अपने नाम के साथ ही साथ क्षेत्र का नाम रोशन करें।वार्षिकोत्सव समारोह में संजीता एवं शिवांगी की टीम ने राजस्थानी नृत्य ,शोभा एवं दीपिका की टीम ने कजरी नृत्य ,जबकि सुजाता,यशी,सोनाली एवं श्वेता की टीम ने स्वागत गीत प्रस्तुत की। प्रबंधक एवं ब्लाक प्रमुख डा रामकृष्ण यादव एवं डायरेक्टर श्यामकृष्ण यादव ने वार्षिकोत्सव समारोह में आये हुए आगंतुको स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्राचार्या डा सुमनयादव,प्रधानाचार्य बाबू जोसफ, रामविलास दुबे, कल्लू तिवारी,डा रविंद्रप्रताप यादव,समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव, प्रबंधक संघ के जिला अध्यक्ष सूर्यभान यादव,समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा, बंशबहादुर यादव,आलोक पाण्डेय,राजेश यादव,सागर यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button